राजगंज | तेतूलमारी आठ लेन सड़क जमुवाटांड़, शक्ति चौक के बीच अवस्थित आरिका मेडिवर्ल्ड मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल का दूसरी वर्षगाँठ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल के निदेशक डॉ इंद्रजीत कुमार तिवारी के पिता समाजसेवी श्री अरुण चंद्र तिवारी एवं माता श्री मती कृष्णा तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अस्पताल के निदेशक डॉ रजनी तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, साथ साथ लिवर ट्रांसप्लांट की भी व्यस्तता रहेगी। मौके पर अस्पताल के सी.ई.ओ. के. के. तिवारी ने कहा कि इस सफल आयोजन के लिए अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स,कर्मचारी एवं तमाम सहयोगी बधाई के पात्र है।
मौके पर राजेश कुमार तिवारी, मुखिया निरंजन गोप,खोरठा गीतकार विनय तिवारी,गौरब तिवारी, समाजसेवी राजीव तिवारी, नवीन चंद्र तिवारी,संतोष रवानी,मंगल गोस्वामी, नारायण ठाकुर, अर्जुन महतो,दया शंकर तिवारी, मो जलाउद्दीन अंसारी,राजीव गोप, निलकंठ मंडल,महेंद्र दास, संतोष ठाकुर, कार्तिक रवानी इत्यादि लोग शामिल थे।