बाइक के बगल से गुजरते वक्त हुआ हादसा, CCTV में कैद हुई घटना
डॉ.संजय प्रसाद चान्हो मांडर राँची |
चान्हो | सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना चान्हो चटवल मोड़ के पास हुई। हादसा कोयला लदे ट्रक के चलते वक्त बगल से गुजर रही बाइक पर पलट जाने से हुआ। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।मृतक की पहचान सुदामा कुमार गोस्वामी (22) वर्ष के रूप में की गई। वहीं, युवक की 50 वर्षीय मां गंभीर रूप से जख्मी हैं। रांची जिला के चान्हो चटवल के पास कोयला लदा एक ट्रक काफी तेजी से आ रहा था।इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार मां-बेटे पर जा पलटा। ट्रक के नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
महिला को भेजा गया रिम्स
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहयोग से ट्रक को उठा उसके नीचे दबे बाइक सवारों को बाहर निकाला। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स गया ईलाज के क्रम में माँ की भी मौत गई ।