झगराही स्वास्थ्य केंद्र से सोलर लाइट चोरी, दो गिरफ्तार, एक फरार

बाघमारा। बरोरा थाना प्रभारी जयप्रकाश ने सोमवार को उप स्वास्थ्य केंद्र झगराही में हुई सोलर लाइट चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में रोहित कुमार और मुकेश कुमार का नाम शामिल है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तीसरा अभियुक्त विकास कुमार अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। झगराही स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से सोलर लाइट चोरी की घटना के बाद केंद्र प्रशासन ने बरोरा थाने में मामला दर्ज कराया। आवेदन मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की।

कुछ ही समय में दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया, लेकिन विकास कुमार फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Categories: