उपेन्द्र दसौंधी उर्फ तारा बाबू का असामयिक निधन, यूथ फोर्स के लिए अपूर्णीय क्षति है- दीप नारायण सिंह

तोपचांची | श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में उपेन्द्र दसौंधी उर्फ तारा बाबू का श्रद्धांजलि सभा मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ दीप नारायण सिंह ने स्व उपेन्द्र दसौंधी उर्फ तारा बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात बारी – बारी से उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उपेन्द्र दसौंधी उर्फ तारा बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि उपेन्द्र दसौंधी उर्फ तारा बाबू यूथ फोर्स के वरिष्ठ नेता के साथ – साथ क्षेत्र के सुविख्यात समाजसेवी थे। वे हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। तोपचांची हीरापुर दुर्गा पूजा में इनकी सक्रियता देखने योग्य होती थी। इनके निधन से समाज के साथ – साथ यूथ फोर्स परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है।

श्रद्धांजलि सभा का समापन मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन रखकर किया गया। श्रद्धांजलि सभा में जदयू नेता सह पुर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री बिंदु देवी, जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो,जदयू अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास,हराधन साव, राजेश शर्मा, शब्बीर अंसारी,सोनू अंसारी, पंकज सिंह,आदि उपस्थित हुए।

Categories: