कांड्रा | कांड्रा बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित शनि देव महाराज के मंदिर में शनिवार को खिचड़ी के प्रसाद के भोग का शुभारंभ किया गया। अब हर सप्ताह शनिवार के दिन शनि देव महाराज के मंदिर में खिचड़ी प्रसाद के रूप में चढाया जायेगा । खिचड़ी के भोग का वितरण भक्तों के बीच भी किया जाएगा। शनिदेव मंदिर में खिचड़ी के भोग की व्यवस्था समाजसेवी रोशन साव के माध्यम से बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार के दिन शनिदेव का दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है।
मंदिर के सामने भक्त शनि शीला पर सरसों के तेल का भी चढ़ावा करते हैं। अब भक्तों को दोपहर के पश्चात खिचडी के भोग का प्रसाद भी मिला करेगा। समाजसेवी रोशन साव ने बताया कि यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कांड्रा क्षेत्र में शनि देव मंदिर बनाने की काफी दिनों से तमन्ना थी जो सपना साकार हो गया है उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा धर्म कोई दूसरा नहीं होता है वही स्थानीय लोगों ने इस नेक कार्य के लिए काफी सराहा।
मौके पर मुख्यरूप से समाजसेवी रोशन साव,चन्दन मिश्रा, समाजसेवी रति लाल मंडल,बिमान सेनापति, बप्पा पात्रों ,राजू ठाकुर,सरिता देवी, जय हरी प्रमाणिक समेत सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे