सरायकेला जिले के कांड्रा से होकर गुजरनेवाली मुख्य सड़क में लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का कार्य जेआरडीसीएल ने शुरू कर दी है कांड्रा – चौका मुख मार्ग के बीच सड़क पर लगे स्ट्रीट लाईट की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है गौरतलब है कि कांड्रा चौका मुख्य मार्ग में सिनेमा हॉल से
कांड्रा ओवर ब्रिज तक रोड पर लगी कुछ स्ट्रीट लाइट पिछले कई महीनो से खराब थीं।
इस कारण से सड़क पर रात के समय अंधेरा पसरा रहता था । आपको बताते चले कि चौका सरायकेला मुख्य मार्ग बहुत ही व्यस्ततम मार्ग में से एक मार्ग है दिन-रात असंख्य गाड़ियों की आवाजाही इस सड़क पर होते रहती है रात में स्ट्रीट लाइट ना रहने के कारण हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता था स्ट्रीट लाइट के लग जाने से दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकता है