चोरों ने दिन दहाड़े मोटरसाइकिल के डिक्की से एक लाख रुपए उड़ाया

जोड़ापोखर। घटना जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा रमजानपुर निवासी सेल कर्मी मो0 इस्लाम अन्सारी के साथ घटी। डिगवाडीह मस्जिद के निकट मो0 इस्लाम के मोटरसाइकिल के डिक्की में रक्खे एक लाख रुपए अंजान चोर डिक्की का लॉक खोलकर निकाल लिया।

मो इस्लाम ने बताया कि डिगवाडीह एसबीआई बैंक से घरेलू काम के लिये एक लाख रुपए निकाला था घर जाने के क्रम में डिगवाडीह मस्ज़िद के बाहर मोटरसाइकिल लगा कर नमाज़ पढ़ने के लिए अंदर चला गया करीब 15 मिनट के बाद नमाज़ पढ़ कर बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल के डिक्की का लोक खुला हुआ है और उसमें रखे पैसे गायब है। कई लोगों से पूछताछ किया कहीं से कुछ पता नहीं चला तो फिर इसकी लिखित शिकायत जोड़ापोखर थाने में किया।

जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है जांच हो रही है मस्ज़िद में लगे सीसीटीवी का फुटेज को खंगाला गया है चोर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगी

Categories: