सिंदरी | बीआईटी सिंदरी के प्रांगण में, एनएसएस बीआईटी सिंदरी के द्वारा वस्त्र दान शिविर के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज श्री रघुनंदन उपस्थित थे। यह वस्त्र दान शिविर एनएसएस के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें बीआईटी के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर का आयोजन हुआ। इसके तहत सिंदरी में निवास करने वाले सभी जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया गया।
एनएसएस के सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम तो बीआईटी के छात्रों द्वारा प्रदत्त वस्त्रों का संग्रह किया गया तत्पश्चात जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस बीआईटी सिंदरी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। यह आयोजन समाज के प्रति एनएसएस बीआईटी सिंदरी के योगदान और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है।