एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बूटबाड़ी पंचेत में किया गया

मैथन | एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज रविवार को बूटबाड़ी पंचेत ग्रामीणों द्वारा किया गया l
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निरसा के लोकप्रिय विधायक कामo अरूप चटर्जी जी पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से उनका स्वागत किया l श्री चटर्जी ने
खेल शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया l ग्रामीणों द्वारा बिरसा मुंडा जी का मोमेंट मुख्य अतिथि के रूप में आए अरूप चटर्जी को भेंट किया l
उनके साथ संतोष मिश्रा, अशोक महतो, मुखिया सचिन मंडल मौजूद भी थे l

Categories: