निरसा विधायक अरूप चटर्जी की जीत की खुशी में लखीमाता कोलियरी में स्वागत समारोह आयोजित

निरसा | निरसा लखीमाता कोलियरी के ट्रेड यूनियन द्वारा बीसीकेयू के बैनर तले निरसा के वर्तमान विधायक अरूप चटर्जी की जीत की खुशी में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अरूप चटर्जी का ढोल नगाड़े बजाकर, पटाखे फोड़कर एवं फुल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
अरूप चटर्जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी जीत नहीं है, यह आप सभी कार्यकर्ताओं एवं संपूर्ण निरसा विधानसभा की जीत है। यह जीत पूरे धनबाद के सभी कोल वर्कर्स के लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने आगे कहा कि अब हमलोग बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों पर होने वाले हर अत्याचार का विरोध एवं उनके हर एक सुख दुख में उनके साथ और मजबूती से खड़े रह पाएंगे।

उन्होंने डिपार्टमेंटल माइंस, कोलियरी रिज़र्व एवं ईसीएल के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी फास्ट्रैक प्रोसेस अपनाने की बात की ताकि ये सभी कार्य शीघ्रातिशीघ्र शुरू हो सकें। इस अवसर पर शासनबेड़िया पंचायत के मुखिया कविता माजी, रिंकु गोप, रंजीत गोप,बापी गोप, हरेंद्र शर्मा, ए मिश्रा ,मनोरंजन गोप, बिमल रवानी काजल माजी, रंजीत माजी , मोहित बोराट , राहुल झाल, परेश गोप, साधन गोराई के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Categories: