मैथन | लायन्स क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल आई हॉस्पिटल द्वारा रविवार को 981वां निःशुल्क आई ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस पास के क्षेत्र से सैकड़ों ग्रामीण आंख जांच कराने के लिए पहुंचे। शिविर का उद्घाटन हॉस्पिटल के डायरेक्टर जगदीश अग्रवाल ने किया।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया की 53 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर पिछले 28 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। आज का यह 981वां शिविर है। शिविर का उद्देश्य है कि क्षेत्र के आस पास के सभी वर्ग के लोग खास कर के ऐसे लोग जो ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं हैं उन लोगों का भी ऑपरेशन हो सके।
डॉक्टर शांतनु देव ने बताया कि आज के इस शिविर में आए हुए लोगों की जांच की जा रही है। जो भी व्यक्ति मोतियाबिंद से ग्रसित पाया जायेगा उसका निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। जिन लोगों को आंख से जुड़ी कुछ और बीमारी पाई जाती है तो उनको मुफ्त दवा दी जाएगी। कहा कि अभी तक 100 से ज्यादा मोतियाबिंद के मुफ्त दी जाएगी।