लोयाबाद के ग्रामीणों के द्वारा लगातार तीसरे दिन चला हस्ताक्षर अभियान

लोयाबाद | लोयाबाद के ग्रामीणों के द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा फैलाए जा रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ मंटू महतो के नेतृत्व मे लोयाबाद मोड मे एक विशेष कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान में लोयाबाद बांसजोडा सेन्द्रा एकड़ा मदनाडीह के लोगों के द्वारा भारी संख्या मे हस्ताक्षर कर बीसीसील प्रबंधन एवं जिला प्रशासन से लोयाबाद बांसजोडा सेन्द्रा मदनाडीह एकड़ा के ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है |

आउटसोर्सिंग कंपनियां के द्वारा जो वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है उसे अविलम्ब रोके गौरतलब है कि इन दिनों लोयाबाद मे हो रहे लगातार वायु प्रदूषण से यहां की जनता त्रस्त है ग्रामीणों का आरोप है कि एकड़ा काली मंदिर के समीप नगर निगम के द्वारा लगातार कचरा डंपिंग हो रहा है इसी कचरा मे रात मे आग लगा दिया जाता है आग के धुएँ से निकली विषैली गैस से लोगों का का जीना मुहाल है उधर बांसजोडा मे कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनि के द्वारा ओबी डंपिंग के दौरान हो रहे धुल के कण हवा के माध्यम से लोगों के घरों मे मोटी परत जम जाती है |

वही लोयाबाद 9 नंबर की रहने वाली पुनम प्रसाद ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियां के द्वारा लगातार नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रही है इससे निकले धुलकण से हमलोगों को सांस लेने मे परेशानी हो रही है बार बार बीसीसील और आउटसोर्सिंग कंपनियों से शिकायत करने पर भी पानी का छिडकाव नही करने से लोगो को उडती धुल से काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है |

आगे इन्होंने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यहां की जनता प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रही है अगर समय रहते बीसीसील प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनियां इस विषय पर ध्यान नही देती है तो लोयाबाद की जनता के द्वारा जो प्रस्तावित 5 दिसंबर को प्रदूषण के खिलाफ पैदल मार्च का आयोजन करेंगी

Categories: