डॉ.संजय प्रसाद मांडर राँची |
मांडर राँची खलारी | खलारी थाना क्षेत्र के जी टाइप के समीप स्थित स्लरी लोडिंग स्थल पर गुरुवार रात को अपराधियों ने एक टर्बो गाड़ी में आग लगा दी और लोडिंग कार्य देख रहे लोगों के साथ मारपीट की. यह घटना करीब रात 12:45 बजे हुई, जब 6 से 7 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे |
अपराधियों ने ट्रक में आग लगाने के बाद मौके पर मौजूद मजदूरों और लोडिंग कार्य कर रहे लोगों से मारपीट की. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, और स्थानीय लोग डर के कारण घटना स्थल से भाग गए |
सूचना मिलने के बाद खलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आग पर काबू पाया. पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है.