डॉ.संजय प्रसाद मांडर राँची |
मांडर | मांडर महाविद्यालय, माण्डर के प्रांगण में एन० सी० सी० कैडेटस द्वारा रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन किया गया है। आज विश्व प्रसिद्ध स्काउट कुमार नृपेन्द्र नाथ शाहदेव की जयंती मनायी गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माण्डर महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ० बुदू उराँव ने की। इस कार्यक्रम का आयेजन एन० सी० सी० ऑफिसर डॉ० अनसेलम मिंज ने और दिव्या रानी ने की। डॉ० अनसेलम मिंज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो का स्वागत किया, उन्होंने बताया कि एन० सी० सी० और स्काउट एण्ड गार्ड समाज सेवा, सामुहिक विकास और राष्ट्रसेवा करने का अवसर प्रदान करता है।
इसके बाद दिव्या रानी ने स्वतंत्र भारत के प्रथम स्काउट कप्तान, छोटानागपुर के कुमार नृपेन्द्र नाथ शाहदेव के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों से सीख लेने की सलाह दी।कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के लिए सेवासदन अस्पताल, राँची से डॉ० उदित और मो० शहबाज तथा कोंस्टेंट लिवंस हॉस्पिटल से मिस्टर जिंटो उपस्थित थे। मो० शहबाज ने रक्तदान महत्व बताते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक बोतल रक्त से हम ब्लड, प्लाज्मा और प्लेटलेटस तीनों बनाते हैं और तीन लोगों की जान बचाते है।
इसके पश्चात माण्डर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कुमार ए० एन० शाहदेव ने बताया कि माण्डर महाविद्यालय के बच्चों में खेल कुद तथा सांसकृतिक गतिविधियों को पढ़ाई के साथ-साथ बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।उन्होने विद्यार्थियों को सर्मथण और सेवाभाव, अनुसासन का पाठ सिखाया और माण्डर महाविद्यालय का नाम रौशन करने को उत्साहित किया।
उन्होंने रक्तदान की खूबियों को बताते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील भी किया।मौके पर महाविद्यालय के गणमान्य लोगों में डॉ० बुटू उरॉव, डॉ० सोमरा उरॉव और डॉ० के० पी० शाही, उदय कुमार, डॉ० ममता कुमारी बाड़ा, डॉ० नीलम कुमारी, सुषमा कुजूर, बसन्ती कुमारी, नीलिमा खलखो, विनोद राम, हेमकांत समीर होरो, तुलसी उरॉव, डॉ० विवेक कुमार, अजीत एक्का, दुर्गा उरॉव, मंटू उरॉव, एगनेश एक्का, विक्रम कुमार, धर्मवीर भगत, खुशबू इंदवार, विनिता कुमारी, रोज़ मेरी कच्छप, प्रियंका होरो, उमा कुमारी, बरून कुमार दास, अशोक महली, सोनू कुमार राम, अलेखजेन्डर तिर्की, आकाश कुमार, मो० जिशान इत्यादि उपस्थित थे।