मैथन में भाकपा ( माले) कार्यकर्ताओं ने किया विधायक अरूप चटर्जी का भव्य स्वागत

मैथन | निरसा विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के चौथी बार विधायक बनने की खुशी में जगह जगह स्वागत व अभिनन्दन का सिलसिला जारी है । जनता में गजब का उत्साह है और आज बुधवार को मैथन पोस्ट ऑफिस स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर मेढ़ा पंचायत के मुखिया मनोज रावत ने नव निर्वाचित निरसा विधायक अरुप चटर्जी को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि आप चौथी बार निरसा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं। आपको निरसा विधानसभा की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई ।

आपने साबित कर दिया कि जनता की सेवा भावना के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई कार्य असम्भव नहीं । आपके निर्णय लेने के साहस ने जनता में एक विश्वास पैदा किया और आपको विजयी बनाया। बधाई देने में मुख्य रूप से मेढ़ा पंचायत के मुखिया मनोज राउत, चिंटू विश्वकर्मा, गणेश दा, विक्की सिंह, कालीपहाड़ी उतर पंचायत के मुखिया बबलू चौधरी, कालीमाटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोती हेंब्रम, रंजीत महतो, श्यामा मंडल,बबलू भंडारी, प्रमोद पासवान, रंजीत झा,वीरेंद्र चौधरी इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories: