जोड़ापोखर। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पुरवर्ती छात्र प्रतीक श्रीवास्तव का चयन आदित्य बिरला गुप में होने पर स्कूल के निदेशक डॉक्टर आर0एन0 चौबे ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए कहा कि कभी भी पढाई ब्यर्थ नहीं जाता है।
उन्होंने बच्चों को आठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई मन लगा कर करने को कहा। मोके पर स्कूल की प्राचार्य रूना दुबे स्कूल के प्रबंधक पंकज चौबे, अजय चौबे, सुब्रता बोस, नागेंद्र पासवान, विक्रम प्रसाद, राखी गोस्वामी, यूबुन् दास, सुभ्रा, रेखा बोस, अनिन्ता सत्कार, रामा पूनम, एवं सकूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित थे।
Categories: