फाइनल में सीटीपीएस ने बीटीपीएस को 60 – 48( 12 ) पवाइंट से हराकर कब्बडी के विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया
मैथन | केंद्रीय खेल परिषद के तत्वाधान में बुधवार को मैथन स्थित कर्मचारी संघ मैदान में चल रहे डीवीसी के द्वितीय ऑल वैली कब्बडी प्रतियोगिता 2024 – 2025 का समापन हुआ । प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन के कार्यपालक निदेशक सिविल सह परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे, वरिष्ठ महाप्रबंधक सुमन प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, आनंद मोहन, संजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सुरेन्द्र प्रसाद, राकेश सिन्हा,कौशलेन्द्र कुमार,, अरविंद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । कब्बडी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को सीटीपीएस व बीटीपीएस के बीच खेला गया । फाइनल प्रतियोगिता में सीटीपीएस ने बीटीपीएस को 60 – 48( 12 ) पवाइंट से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया । प्रतियोगिता समापन पर उपस्थित गणमान्यों ने विजेता सीटीपीएस व उपविजेता बीटीपीएस टीम को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन के परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि इस टूर्नामेंट के बाद भी आपलोग कब्बडी खेल का लगातार अच्छे से अभ्यास करते रहे । कब्बडी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को डीवीसी द्वारा टीम चयनित कर पावर सेक्टर के आगामी कब्बडी प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा ।
आपलोग पावर सेक्टर की कब्बडी प्रतियोगिता में भाग लेकर एनटीपीसी की तरह डीवीसी को विजेता ट्राफी दिलवाकर डीवीसी का नाम रोशन करेंगे । प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी जय शंकर प्रसाद, अंपायर सीताराम रजक, पूजा कुमारी, स्कोरर प्रमोद कुमार का अहम योगदान रहा ।