गया। नारायणपुर बांध में मरम्मती नहीं होने और मिट्टी गाद की सफाई नहीं होने के कारण भेटौरा, टनकुप्पा मखदुमपुर, बरसौना इचोई, पैमार मानपुर के हजारों किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लगभग 20 गांवों के किसान प्रभावित हो रहे हैं।सर्वदलीय संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष मांझी से मिलकर अभिलंब निर्माण करने की बात कही है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नारायणपुर बांध का डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाएगा।
मंत्री डॉ. संतोष मांझी ने कहा कि डिजाइन में दिक्कत के वजह से नारायणपुर बांध के निर्माण में देर हुई है, इसके लिए अफसोस है। लेकिन तकनीकी दक्ष अभियंताओं के द्वारा इसका डिजाइन का निर्माण पूरा कर लिया गया है।जल्द ही टेंडर प्रक्रिया में जाकर कार्य को संपन्न किया जाएगा।अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाएगा, तकनीकी डिजाइन को पूरा कर लिया गया है।विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है।
सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई.नंदलाल मांझी ने बताया कि लगभग सात मौजा की जमीन इस नारायणपुर बांध से सिंचित होती है।नारायणपुर बांध के मरमति नहीं होने के कारण हजारों किसानों को सिंचाई से वंचित होना पड़ रहा है।यह बेहद गंभीर स्थिति है, किसान व्याकुल हैं।