रास्ट्र के नव निर्माण मे शिक्षकों की भूमिका अहम : प्राचार्य

गया कॉलेज गया में आज विभिन्न विभागों में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया समारोह का विधिवत शुभारंभ गया कॉलेज गया के प्राचार्य डाक्टर सतिश सिंह चंद्र डा धनंजय धीरज विभाग अध्यक्ष शिक्षाशास्त्र अमित कुमार विभाग अद्यक्ष एम सी ए डा अंबरिश् नारायण विभाग अद्यक्ष प्रबंधन विभाग व अन्य शिक्षकों ने मिल कर किया है।

डा धनंजय धीरज ने अपने स्वागत भाषण में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से उनके जीवन आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया है। प्राचार्य डाक्टर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि शिक्षण एक चुनौतीपूर्ण पेसा है और विद्यालय शिक्षा व्यवस्था आज कई चुनौतियों से जूझ रही है ऐसे में आप शिक्षकों से इस राष्ट्र को नई उम्मीद है संसाधनों के अभाव में भी अपने कला और कौशलों के माध्यम से आप देश के नौनिहालों को ऐसी शिक्षा दें जिससे कि भारत विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की पथ पर अग्रसर हो प्राचार्य ने कहा कि शिक्षण एक विनम्र पेशा है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से आप प्रेरणा लें शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं ।

मौके पर विभिन्न विभाग के शिक्षक मौजूद थे। सुशांत मुखर्जी की प्रस्तुती ने सबका मैं मोह लिया धन्यवाद ज्ञापन एम बी ए विभाग के शेखर सिंह ने किया है।

Categories: