सिजुआ/कतरास | गुरुवार को शिक्षक दिवस की उपलक्ष्य में जोगता मोदीदिह स्थित बालिका उच्च विद्यालय में दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता के नेतृत्व में प्रज्वला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र के द्वारा विद्यालय के 22 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उनकी उत्कृष्ट कार्य के लिए पारितोषिक वितरण किया गया साथ ही विद्यालय के 300 विद्यार्थियों के बीच मिठाई एवं केक का भी वितरण किया गया। हलाकि कार्यक्रम से पूर्ब विधार्थियो के बीच एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई थी जिसका शीर्षक था शिक्षक का महत्व आपके जीवन में क्या है।
इस निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कहकशा परवीन, द्वितीय स्थान कैफा अंजुम, तृतीय स्थान नंदनी गुप्ता एवं सांत्वना पुरस्कार दिया कुमारी को महिला समिति की अध्यक्ष, श्रीमती राजश्री राय के द्वारा वितरण किया गया।
वही प्रज्वल्ला महिला समिति की अध्यक्ष,श्रीमती राय ने कहा की डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है वह एक महान शिक्षक, विद्वान और दार्शनिक थे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया, भारत में पहला शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 को मनाया गया फिर उन्होंने कही कि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं उन सितारों की तरह होते हैं, जो हमें अज्ञानता से ज्ञान के प्रकाश में लाते है वह हमारे दिमाग को ज्ञान से प्रकाशवान करते हैं और हमें अपने आसपास की दुनिया को समझने में मदद करते हैं, वह हमारे अच्छे मित्र मार्गदर्शन और हमारे आदर्श होते है उनकी मेहनत और समर्पण के बिना हम कभी भी सफलता की ओर नहीं बढ़ सकते हैं।
मौके पर समिति के सदस्य सुलक्षणा सिंह, माया सिंह, बनोश्री नंदा, अनिता विश्वकर्मा, बंदना, नूतन जोशी, आदि उपस्थित थी।