मासस और माले के एकता रैली में दहीबाड़ी से सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेंगे

पंचेत | मार्क्सवादी समन्वय समिति दहीबाड़ी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी 9 सितंबर को होने वाले मासस माले की एकता रैली में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेने की हुंकार भरी।

मौके पर क्षेत्रीय सचिव बबलू दास ने बताया आगामी 9 सितंबर को होने मासस माले के एकता रैली में दहीबाड़ी से सैकड़ो की संख्या में यूनियन एवं पार्टी के कार्यकर्ता गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे।
रैली को सफल बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी देंगे। उसी को लेकर एक अहम बैठक किया गया।

Categories: