तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत सिरामपुर पंचायत के मानपुर के दसौंधी टोला में जदयू नेता तारा बाबू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए।
बैठक में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लोग पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा,आवास, रोजगार, आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए दुसरे प्रदेशों में जा रहे हैं। परंतु स्थानीय विधायक को लोगों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
वे लुट – खसोट कर संपत्ति बनाने में लगे हुए हैं। जदयू पार्टी टुंडी विधानसभा क्षेत्र में गरीबों की लड़ाई लड़ रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आप मुझे अपना बेटा,भाई, मित्र, साथी, सहयोगी, समझ कर सहयोग करें, मैं आपके आशीर्वाद से टुंडी विधानसभा में सत्ता परिवर्तन कर भ्रष्ट व्यवस्था को सुधारने का काम करुंगा।
बैठक का संचालन जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन मधुसूदन पांडेय ने किया। इस अवसर पर बांके बिहारी पांडेय, अभीषेक दसौंधी, राजु दसौंधी, दिलीप दसौंधी,कृति निवास पांडेय, आदित्य दसौंधी,भुला दसौंधी, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित रहे।