ग्रामीणों के बीच सुरक्षा सामग्री का वितरण तथा उनके साथ सहभागिता दे रहे केन्द्रीय अध्यक्ष, झारखंड जनहित मोर्चा माना पाठक

तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत विभिन्न गांवों में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदात को देखते हुए ग्रामीणों के बीच में लाठी और टार्च का वितरण कर ग्रामीणों को पहरेदारी करने का सलाह देते हुए झारखंड जनहित मोर्चा सुप्रीमो माना पाठक जी के नेतृत्व में तोपचांची के कई गांवों में विगत दो दिनों से देर रात्रि तक झारखंड जनहित मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ता गणों के साथ तोपचांची प्रखंड अंतर्गत रथटांड़, रोवाम,धारकिरो, रामकनाली के इलाकों में भ्रमण कर रात्रि पहरा दे रहे ग्रामीण के जन समूहों से मुलाकात करते हुए सुरक्षा के सामग्री लाठी तथा टॉर्च का वितरण किया जा रहा तथा केंद्रीय अध्यक्ष, झारखंड जनहित मोर्चा माना पाठक ने इस गंभीर विषय को लेकर तोपचांची थाना में वार्ता कर इस पर जल्द कोई ठोस निर्णय लेने का आग्रह भी किए हैं।

Categories: