पांचवी सोमवारी का पाल नगर शिव मंदिर में लाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़

पाल नगर | सावन के पावन महीना में पांचवी सोमवारी का पाल नगर शिव मंदिर में शिवालय भगवान शिव जी को जल अर्पण किया जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ जुटी फूल दूध फल बेलपत्र से शिव भगवान को विधि विधान से पुरुष महिला पूजा अर्चना की शाम 3:00 बजे से मंदिर को साज सज्जा किया गया और पुजारी सुधांशु पांडे जी ने मंदिर में विधि विधान से पूजा करते हुए नजर आए और शाम को आरती होने के बाद महाप्रसाद खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और शाम 7:00 बजे भक्ति भजन से आसपास के पूरा माहौल भक्ति में बना रहा मंदिर के अध्यक्ष शिव शंकर यादव ने कहा कि अगर इसी तरह श्रद्धालुओं की सहयोग मिलता रहेगा तो मंदिर का विधि व्यवस्था कोई कमी नहीं आएगी इसके लिए सभी भक्तगणों को मैं पाल नगर निवासी को शुभकामनाएं देता हूं

Categories: