गया। पटना में राजा कर्ण तृतीय राजस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 6 से 8 अगस्त चला था जिसमे मगध आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर के 9 बच्चे का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब हुआ था। इन सभी बच्चों को आज 19 अगस्त को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने बोधगया आवास पर कोच अमित कुमार के साथ सभी विजई बच्चों को मोमेंटो और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया और यथा संभव केंद्र सरकार के द्वारा मदद करने की बात की ओर मंत्री ने कहा कि सभी विजेता बच्चे इसी तरह से गया का नाम रौशन करते रहे मेरे तरफ से हमे आशीर्वाद मिलता रहेगा।
विजई बच्चों में आदर्श कुमार , तेजस कुमार गोल्ड मेडल प्राप्त किए थे, रुद्र प्रताप सिंह, सुवांशु नारायण सिंह, जिज्ञासा कुमारी, धानवी कुमारी सिल्वर मेडल प्राप्त किए थे। अथर्व सम्राट, सुभम राय, अर्पित चौबे, कोच अमित कुमार, और शिवशंकर कुमार जी बहुत ही बेहतर प्रदर्शन रहा था। इस सम्मान समारोह में अनिल कुमार यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस सम्मान समारोह में अभिभावक गण राकेश कुमार, उदय कुमार विश्वकर्मा, गौतम सिंह, पंकज कुमार जी भी मौजूद रहे हैं।