गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गया सेवा केन्द्र विक्टर एक्सरे गली में स्थित ब्रह्मकुमारी संचालिका राजयोगनी शिला बहन के द्वारा गया के कयी प्रशासनिक अधिकारी को रक्षा सुत्र राखी बांधी है।
इसमें सबसे पहले नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा को उनके आफिस में जाकर, फिर गया जिला पुलिस अधीक्षक आशिष भारती को, केन्द्रीय वस्तु कर साहयक आयुक्त शिशिर सौरव,सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव, आदी को रक्षा सुत्र बांधा है।इस मौके पर शिला बहन ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक ज्ञान को बताते हुए कहा कि राखि बंधन का पर्व एक धार्मिक पर्व है इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने का सुचक है ।
अथार्त भाई बहन के नाते में जो मन,कर्म,वचन,की पवित्रता समाहित है।उसका यह पर्व बोधक है।हम ब्रह्मकुमारी बहने ईश्वरीय झान और योझ द्वारा बाह्मण पद पर आसिन होकर भाई बहन के शुद्ध स्नेह और पवित्रता के शुद्ध संकल्प का रक्षाबंधन बांधती है।इन सभी अधिकारियों को ब्रम्हकुमारी बहन शीला बहन ने रक्षा सुत्र एवं ईश्वरीय भेंट भी प्रदान किया इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने शिला बहन का आभार व्यक्त किया।