मैथन। मैथन स्थित संजय चौक बाईपास में बन रहे महावीर मंदिर के दूसरे तल पर निर्माण कार्य कर रहे महाराष्ट्र के मजदूर 40 वर्षीय ज्ञानेश्वर 11 हजार बोल्ट के संपर्क में आ गया जिसके कारण सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ज्ञानेश्वर को स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बाद में मैथन पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिस पर मैथन पुलिस ने उसे धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों ने मृतक को एअरलिफ्ट के सहारे महाराष्ट्र के नांदेड़ लेकर चले गए हैं।
घटना के बाद मंदिर में सन्नाटा फैला हुआ है मामले पर मंदिर कमेटी के सदस्य अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे उक्त मजदूर मंदिर के दूसरे तल पर काम कर रहा था इस दौरान एक बास को हटाने के क्रम में बगल से गुजर रहे 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और स्थानीय अस्पताल में ले जाने के बाद उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वही इस मामले पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि स्वजनों ने घटना की सूचना लिखित रूप में दिया है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब तक किसी तरह के आरोप की शिकायत नहीं है।
मामले की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया करंट लगने से मौत प्रतीत हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जब मंदिर के बेहद पास से जेएसईबी का 11000 वोल्ट का करंट गुजारा है तो ऐसे में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं कायम की गई।