टाटा अस्पताल के सीएमओ डॉ0 अलोक के पिता व सी0एम0आर0आई0 के पूर्व वैज्ञानिक का देहांत, शोक की लहर

झरिया विधायक ने भी जताया शोक

जोड़ापोखर। टाटा मेन हॉस्पिटल जामाडोबा के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ0 अलोक कुमार के पिता व सी0एम0आर0आई0 के सेवा निवृत वैज्ञानिक और तीन बार राष्ट्रपति एवॉर्ड प्राप्त ललित मोहन प्रसाद का देहांत टाटा अस्पताल जामाडोबा में हो गई वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वो अपने पीछे पत्नी मंजू प्रसाद, डॉ0 अलोक और एक पुत्र अमर, बहु डॉ0 कोमल सिंह को छोड़ गए। डॉ0 अलोक ने बताया कि हमारे पिता वैज्ञानिक थे और उनकी उम्र लगभग 83 वर्ष हुई थी और वर्ष 2001में वे सी0एम0आर0आई0 से रिटायर्ड किए थे। शोक की खबर सुनकर टाटा कंपनी के अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने उनके आवास पर पहुंच कर परिवार को संतावना दिए। पिता की मृत्यु की खबर सुनकर साउथ अफ्रीका से भाई अमर भी पहुंचे।

डॉ0 अलोक के पिता के देहांत पर विधायिका ने किया शोक व्यक्त
डॉ0 अलोक की पिता की मृत्यु पर झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी गहरा शोक प्रकट किया और इस दुःख की घड़ी में पूरे परिवार को संतावना दी।

Categories: