तिसरा। प्रबंधन के खिलाफ सिमेवा करेगी आंदोलन उक्त बातें केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ने कुइयां बिजली घर के समीप के ओ सी पी शाखा का पूर्ण गठन के क्रम में मजदूरों को बताइए।
सभा के बाद सिमेवा का कमेटी का गठन किया गया। संरक्षक अखिलेश तिवारी, अध्यक्ष ,आलोक कुमार सिंह,सचिव भगवान प्रसाद नोनिया, उपाध्यक्ष गोकुल साव, शोभी यादव को बनाया गया। सहसचिव गणेश प्रसाद पटेल, मनोज निषाद, कोषाध्यक्ष कारू दास , सह कोषाध्यक्ष परमेश्वर साव प्रताप पाल को चुना गया।
संगठन सचिव लक्ष्मी साव, एहसान अंसारी। कार्यकारी सदस्य के रूप में, बंसी बढयी सुनील सिंह, रामसागर यादव, रामाश्रय यादव बनाए गए।
नेताओं ने कहा कि प्रबंधन मैनपॉवर बजट को सार्वजनिक नहीं करता है खाली पद रहने के बाद भी उनका प्रमोशन नहीं होता है आने वाला दिनों में हमारा संगठन इस क्षेत्र में जोरदार लड़ाई करेगी।
मौके पर मोहम्मद मोहिद्दी आलम, रणजीत सिंह अभिजीत हलघर, मनोज माजी आदी थे।