मजदूर हित के लिए हमेशा हमारा परिवार आगे बढ़कर काम करता है : रागिनी सिंह

तिसरा। झंडा या बैनर का सवाल नहीं है मजदूर हित के लिए हमेशा हमारा परिवार आगे बढ़कर काम करता है और यहां की लड़ाई को भी मजदूर जीतेगा। उक्त बातें भाजपा नेत्री जनता श्रमिक संघ के महामंत्री रागिनी सिंह ने शनिवार को 9 नंबर साइडिंग में मजदूरों के आंदोलन के समर्थन में सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि मजदूरों का हक देना होगा ठेकेदार और प्रबंधन मिलकर साजिश कर रहा है इसका पुरजोर विरोध होगा अधिकार हम लेकर रहेंगे। उन्होंने बिना नाम लिए कुछ लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मजदूर ऐसे दलाल से सावधान रहे। बीसीसीएल में नियम है की किसी के भी आउटसोर्सिंग हो या साइडिंग में घटना में मृत्यु होती है तो 15 लाख का चेक देना है लेकिन कुछ नेता चेक दिलवाकर अपने को वाहवाही लूट रहे हैं जनता सब जानती हैं।

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री एवं निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि हाई पावर कमेटी का पैसा मजदूरों को देना होगा।उनका हक है और इसको प्रबंधन को देना होगा हम लोग भी आरएलसी जाकर जब से हाई पावर कमेटी का पैसा नहीं मिला है तब से मांग करेंगे उन्होंने कहा कि आश्चर्य हो रहा है कोयला चोर धनबाद जिला में नेता बनने को चले हैं बड़े-बड़े तस्वीर छपा रहे जनता सब देख रही है अपनी चोरी छुपाने के लिए राजनीतिक शरण में आए हैं। इसके पूर्व भी संयुक्त रूप से लड़ाई लड़े हैं और जीत हुआ है यहां भी हम लोग जीतेंगे यहां के मजदूरों पर बेवजह ज्यादा पैसा लेने का आरोप लगाकर न्यायालय में मामला दर्ज किया जो गलत है।

उन्होंने लाल बाबू सिंह के नाम लेते हुए कटाक्ष किया की पूरे कोलांचल में आउटसोर्सिंग का ठेका लेकर क्या काम कर रहा है यह सब जानता है मकसद केवल कोयला चोरी का है और अब बेरोजगारों को रोजगार की बात करता है। यहां एचपीसी नहीं दे रहा है और दूसरे ठेकेदार से एचपीसी मांगता है। इसका जवाब दिया जाएगा।

अध्यक्षता राजेंद्र पासवान संचालन जितेंद्र निषाद ने किया।
मौके पर संतोष सिंह,छोटू सिंह ,रविकांत पासवान, सपन पासवान अजय पासवान संजय यादव संतोष मिश्रा जद्दू राम राम प्रसाद मल्लिक सूरज पासवान, रामाधार सिंह, बिंदे पासवान आदि लोग थे।

बताते हैं कि मजदूर संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में यहां एचपीसी का भुगतान एवं ठेकेदार की ओर से न्यायालय से सम्मन भेजवाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। 242 मजदूर है।

Categories: