सिंदरी | बीआईटी सिंदरी में बी.टेक कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरी दौर की काउंसलिंग समाप्त हुई। सभी शाखाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया का नेतृत्व निदेशक डॉ. पंकज राय द्वारा किया गया |
जिसमें डीन डॉ. डी.के. तांति, इंचार्ज अधिकारी डॉ. डी. महतो, डॉ. जे.एन. महतो, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. सग्राम हेम्ब्रम, और प्रो. रोशन कुमार शामिल थे।
इस प्रक्रिया में सहायता करने वाले कर्मचारी थे: श्री अभिषेक कुमार, श्री सनी भूषण, श्री सनी कुमार, श्री सुमित सौरभ, श्री अब्दुल रहमान अंसारी, श्री रामदास रोहिदास, श्री बिंदेश्वर प्रसाद, और श्री गोपाल दास।
Categories: