माकपा का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुई

सिंदरी |,माकपा का एक दिवसीय सम्मेलन आरएमके4 क्लोनी में जनवादी आंदोलन तेज करने के फैसले साथ सम्पन्न हुई।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए माकपा के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि सिंदरी में बेरोजगारी से यहां के नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर हो रहें हैं, यहां पर जब “हर्ल” खुला तो नौजवानों में हर्ष का वातावरण था |

लेकिन यहां के नौजवानों को हर्ल में नियोजन नहीं मिला इसलिए कार्य करने के लिए अन्य प्रदेश जाना पड़ रहा है। यही कारण है कि नौजवान हताश और निराश हैं। एसीसी अडानी सीमेंट सिंदरी में भी मजदूरों का शोषण चरम सीमा पर है। इसलिए सिंदरी में मजदूरों को समाजवादी विचारधारा से लैस होकर शोषण के खिलाफ खड़ा होना होगा।

सचिव सूर्यकुमार सिंह ने पिछले तीन वर्ष का सांगठनिक प्रतिवेदन रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। सम्मेलन में दो शाखा का गठन किया गया, जिसमें रंगामाटी 2 का सचिव सूर्यकुमार सिंह तथा रोहड़ाबांध गौशाला शाखा का सचिव राजनरायण तिवारी को चुना गया।
अध्यक्षता राम लायक राम ने किया।

सम्मेलन में पर्यवेक्षक विकास कुमार ठाकुर, तथा प्रतिनिधियों में सूर्य कुमार सिंह,आनंद मंडल, शकीला बानो, श्यामा पद मंडल, रानी मिश्रा, राज नारायण तिवारी, मो. शमीम, सविता देवी आदि मोजूद थे।

Categories: