बोले : जो आनंद स्वच्छंद विचरण में है , वह पिंजरे के अंदर नहीं
जमुई | पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने पुलिस लाइन में तिंरगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस मौके पर एसपी ने कहा कि जो आनंद स्वच्छंद विचरण में है वह पिंजरे के अंदर नहीं है। इसलिए आजादी का मूल्य अमूल्य है।
देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों ने बड़े ही संघर्षों के बाद आजादी दिलाई है। इसको बनाए रखना और देशवासियों की सुरक्षा करना तिरंगे की शान बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा जिस प्रकार से एक स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षी को पिंजरे में कैद कर लिया जाता है तो वह घुट घुट कर जीता है उसी प्रकार से गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता। एसपी ने देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए हर नागरिकों को संकल्पित होने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने स्वाधीनता दिवस समारोह के दरम्यान रिलायंस जियो और एयरटेल के कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। उन्होंने मौके पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बेटे और बेटियों को बेहतरीन बैंड बाजन के साथ राष्ट्रगान गाने के लिए पांच हजार रूपए पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की।
जिलाधिकारी राकेश कुमार कमांडेंट हिमांशु त्रिवेदी डीडीसी सुमित कुमार एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह का मंच संचालन किया और खूब वाहवाही लूटी। मौजूद लोगों ने उनके साहित्यिक अंदाज की जमकर तारीफ की और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।