गया।78 वें स्वाधीनता दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इनरव्हील क्लब ऑफ गया द्वारा आकांक्षा दिव्यांग बच्चों के स्कूल में बच्चों के साथ झंडा तोलन कर मनाया गया है आकांक्षा अडॉप्टेड स्कूल है जहां विगत कई वर्षों से इनर व्हील कार्य कर रही है।।यहां क्लब द्वारा बच्चों को पेपर विंडमिल, कॉपी ,पेंसिल ,चिप्स ,जूस ,केक इत्यादि बच्चों के बीच वितरित किया गया है।
बच्चों ने राष्ट्रीय गान गया तथा यहां के ब्लाइंड बच्चों ने बहुत ही अच्छे गाने की प्रस्तुति भी दी है ।इस मौके पर आकांक्षा के डॉक्टर यू एन भदानी, विमल भदानी।इनर व्हील अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता ,पी राज ढिल्लों ,बीपी अंजना, मित्तल राखी पड़नी सहित लगभग दस सदस्य आए शामिल हुए हैं। इसके अतिरिक्त अनेक अतिथिगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Categories: