चुन्ना कुमार दुबे |
चकाई | 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो चकाई के प्रांगण में परेड एवं विद्यार्थियों के द्वारा अन्य प्रोग्रामों का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विद्यालय के प्रबंध निदेशक मुरारी प्रसाद सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया |
इस मौके पर प्रधानाचार्य अरूण कुमार सिन्हा मौजूद रहे उसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा परेड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी विद्यार्थियों द्वारा भाषण, डांस पिरामिड, गाने आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने सभी को आजादी की बधाई देते हुए भविष्य में इस आजादी को बचाए रखने का प्रयास करने एवं अपने जीवन मे ऊंचे पद पाने के लिए प्रोत्साहित किया |
उप प्राचार्य राजेन्द्र सिन्हा ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर कार्यक्रमों के प्रबंधक राकेश कुमार के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.