धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन, सिंदरी शाखा के कार्यालय में किया गया झंडातोलन

धनबाद | धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन, सिंदरी शाखा के कार्यालय में हर साल कि भाती इस साल भी बड़े ही धूमधाम से झंडातोलन किया गया।

शाखा के सचिव श्री परितोष कुमार ने झंडातोलन किया।

शाखा के सभी सदस्यों ने इस में अपना उपस्तिथि कराया, मुख्य रूप से शाखा के अध्यक्ष श्री अमीत कुमार शर्मा, सचिव श्री परितोष कुमार, कोसाध्यक्ष श्री अमर नाथ विश्वकर्मा, विश्वनाथ महतो, अजीत महतो, जितेन शारखेल,, जितेन गोराई, सीबू दे, समलाल हेंब्रम, पंकज कुमार, नैंसी राजवीर, हरदायल सिंह, राकेश कुमार, एस एन गुहा ठाकुरता, अशिनी मंडल, एच एन सिन्हा , और भी सभी साथी उपस्थित हुऐ।

Categories: