10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप की सफलतापूर्वक शुरुआत

बोधगया। बोधगया के निगमा मोनास्ट्री में 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप की सफलतापूर्वक शुरुआत की गई। इस कैंप में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 250 से अधिक एन.सी.सी. कैडेट्स ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।कैंप के उद्घाटन सत्र के दौरान संबोधित होते हुए 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र) ने सबसे पहले एन.सी.सी.के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं साथ ही उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों के द्वारा एन.सी.सी. को अपनी शिक्षा के साथ साथ चुनने के लिए शाबाशी भी दी।

जीवन में अनुशासन की अहमियत पर बात करते हुए उन्होंने युवाओं में अनुशासन की भावना पर ज़ोर दिया ताकि देश के विकास में सभी के द्वारा बढ़-चढ़ कर योगदान दिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी कैडेट्स को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने एवं इन्हें पूरा करने के लिए निरंतर लग्न एवं मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।एडम ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कैडेट्स का इस ट्रेनिंग कैंप में स्वागत किया और सभी को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ ट्रेनिंग हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय डिफेंस सर्विसेज़ के बारे में बात करने के अलावा कैडेट्स को भारतीय फौज का हिस्सा बने की प्रक्रिया एवं लाभ के बारे में भी बताया‌।उल्लेखनीय है कि इस कैंप के दौरान कैडेट्स को विभिन्न सेशंस के अंतर्गत ड्रिल,वेपन ट्रेनिंग,मैप रीडिंग,कम्युनिकेशन स्किल्स, फर्स्ट एड आदि के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार सुंदर सिंह, सूबेदार प्रमोद कुमार, नयाब सूबेदार विक्रम,नयाब मुकेश कुमार,बीएचएम कानाराम एएनओ मुनीचंद्र मोची, शहाबुद्दीन खां, रंजीत कुमार, विकास कुमार,सीनू कुमारी , सुप्रिया रंजन,सोनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

Categories: