सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल ने अनाथ बच्चों का कराया स्वास्थ्य जाँच

टुंडी | देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के द्वारा पेमिया ऋषिकेश अनाथालय आवासीय विद्यालय पोखरिया पूर्वी टुंडी में अनाथ बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया l

ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात अनाथालय में रह रहे सभी 32 बच्चों का हेल्थ चेक-उप के साथ ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई इत्यादि के निःशुल्क जाँच किए गए, अनाथालय विद्यालय प्रांगण में बच्चों के बीच नए यूनीफॉर्म बांटे गए इसके बाद सभी को पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी के सहयोग से सभी बच्चों को भोजन कराया गया इसके पश्चात निरसा यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा हाथ से बनाए गए राखी सभी बच्चों को बांधी गई l

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान तथा अन्य कई गणमान्य शामिल हुए l

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि संस्था का कार्य अत्यंत सराहनीय इन्होंने अब तक हज़ारो हजार जरूरतमंद लोगों की जान समय पर रक्त उपलब्ध करा कर बचाई हैं साथ ही पृथ्वी की बढ़ती भौगोलिक आपदा को देखते हुए संस्था ने इस वर्ष दस हज़ार से अधिक पेड़ लगाने का प्रण लिया हैं जिसमें करीब ढाई हजार पेड़ लगाएं जा चुके हैं इसके अलावा ऐसे कई ज़न कल्याणकारी किए जा रहे हैं जिससे जनता को लाभ मिल रहा मुझे गर्व हैं कि मैं इस संस्था का संरक्षक हूँ, संस्था से जुड़े तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद l

मौके पर मुख्य रूप से संस्था के केंद्रीय प्रवक्ता रिंकू भट्टाचार्य, जिला उपाध्यक्ष तापेश्वर चौहान, प्रखंड सचिव धर्मेंद्र चौहान, बसंत महतो, आनंद महतो, रवीन्द्र कुमार, धीरज सिंह, सोनू कुमार, सौरभ चौहान, रूमपा कुमारी, प्रकाश घोष इत्यादि उपस्थित थे l

Categories: