17 से 31 अगस्त तक जिले के विभिन्न पुलिस थानों में लगेगी कैंप
धनबाद | एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के भार्ती अधिकारी बबलू कुमार महतो एवं कमांडेंट गौतम कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिनांक 17 अगस्त से जिले के विभिन्न पुलिस थानों में बहाली प्रारंभ होगी । 17 अगस्त को बाघमारा थाना में कैंप लगाई जाएगी , वहीं 18 और 19 अगस्त को चिरकुंडा में 20 और 21 को बलियापुर में 22-23 टुंडी थाना में 24 और 25 अगस्त को मनियाडीह में , 28-29 अगस्त भूली तथा 30-31 अगस्त ईस्ट बसुरिया में यह अभियान चलाया जाएगा । एसआईएस अधिकारी कमांडेंट गौतम ने बताया कि इच्छुक युवा जिनका उम्र 19 -40 के बीच हो तथा ऊँचाई 167 सेमी. हों डायरेक्ट बहाली में अपना पूर्ण शैक्षिक दस्तावेज , आधार कार्ड एवं मार्कशीट लेकर अपने नजदीकी थाने में उचित दिनांक पर उपस्थित होकर बहाली में प्रतिभागी बन सकते हैं ।
अत्यधिक जानकारी के लिए एसआईएस सिक्योरिटी के ऑफिशल वेबसाइट https://www.ssciindia.com पर संपर्क कर सकते हैं