जोड़ापोखर। डिगवाडीह मांझी बस्ती में अवस्थित न्यू एंजेल होम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले संस्कृति कार्यक्रमों में स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने अपने कला का बेहतर प्रदर्शन कर सके उसके लिए पिछले पन्द्रह दिनों से स्कूल में प्रैक्टिस किया जा रहा है।
उक्त बातें प्रिन्सपल आफताब आलम, एवं निदेशक श्री प्रवेज उर्फ राजु जी ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूल के निदेशक मरहूम एस एम अख्तर जी की स्वर्गवास के बाद स्कूल चलाने में थोड़ा कठिनाई तो हुआ पर संभाल लिया गया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए देश की आजादी से बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकता। जब हम देश की गुलामी की कहानी किताबों में पढ़ते है की देश को आजाद कराने में लाखों, करोड़ों लोग शहीद हो गए तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। तो आइये हम और आप मिलकर आजादी के ज़श्न मनाएं।