भारथी काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत शपथ ग्रहण पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन

मांडर |भारथी गु्रप ऑफ़ इस्टीट्यूसन के अंर्तगर्त भारथी काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग में सोमवार दिनांक 12.08.2024 को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत महाविद्यालय में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण एवं एकदिवसिय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया ।

सेमिनार में बाहरी विशेषज्ञ डा० सचीन कुमार ,प्रोफेसर शाइन नेशनल युनिवर्सिटी,इरबा ,राँची उपस्थित रहे। जिन्होंने नशाखोरी एवं नशामुक्ति के तथ्यों के बारे में विस्तार रूप से बताया साथ ही विद्यार्थीयों से इस विषय पर गहन बातचीत भी की।

क्रार्यक्रम में प्रिंसिपल निहारिका श्रीवास्तव ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के थिम पर पी.पी.टी के द्वारा विस्तार पुर्वक विवरण दिया एवं जानकारी को अपने परिवार के सदस्यों तथा समाज के साथ साझा करने का सुझाव दिया। एकदिवसीय सेमिनार में “पोस्टर बनाएं प्रतियोगिता” का भी आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त भारत बनाएं रखने एवं जागरूकता हेतू माण्डर में मानव श्रंखला भी बनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काॅलेज के सचिव नितिन परासर और एजुकेसनल सेक्रेटरी डाॅ० दिपाली परासर थे,साथ ही विशिष्ट अतिथि डा० सचीन कुमार रहे। कार्यक्रम में नर्सिंग की प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव 1और शिक्षकगण, अंजेला गाड़ी, प्रतिमा कुजूर, सुषमा कुमारी, पुनम मिंज, क्रिसटिना किसकु, अर्पणा कुमारी, शशिभूषण जायसवाल , मनीष सोनी ,ज्योति आइंद, एम०डी० अफरोज, आदि शामिल हुए।

Categories: