सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के द्वारा मरीज को चार यूनिट प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई गई

कतरास | निशितपुर क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर में इलाजरत 21 वर्षीय मरीज पप्पू कुमार के लिए डॉक्टर ने तत्काल 4 यूनिट बी पॉजिटिव प्लेटलेट्स मरीज के परिजन को व्यवस्था करने के लिए कहा उन्होंने बताया कि मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा बहुत कम हो गई है इसे तत्काल प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता हैं l

इस बात की खबर धनबाद लोकसभा के सांसद ढुलू महतो के भतीजे समाजसेवी खुशवंत देवा ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को दिया और मरीज के लिए प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए दिपेश चौहान ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बंक प्रबंधक से बात कर 4 यूनिट प्लेटलेट्स मरीज के लिए प्रदान करने का आग्रह किया |

जिसे स्वीकार कर ब्लड बैंक प्रबंधन द्वारा मरीज के लिए प्लेटलेट्स प्रदान कर दी गई और इसके बदले में दो रक्त वीर ने रक्तदान किया जिसे किसी अन्य जरूरतमंद मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर चढ़ाया जा सके l

Categories: