बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | मंगलवार को सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का समापन हो गया l आपको बताते चले की 5 अगस्त एवं 6 अगस्त 2024 को शोध एवं विकास के क्षेत्र में डिजिटल नवाचार तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी इंश्योरेंस सेल तथा बेंगलुरु (कर्नाटक) की कंपनी टुकन रिसर्च एवं डेवलपमेंट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l
कार्यक्रम के प्रथम दिन कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों टोकन के निर्देशक केतन कुमार मिश्रा, पीजी हेड प्रो सरिता वीरांगना मगध विश्वविद्यालय, प्रो रहमद जहां, रोहतास के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज डेहरी के प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो मेघन प्रसाद, पॉलिटेक्निक कॉलेज धनारी के प्राचार्य प्रो डी एल सिंह के साथ प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा सर को एनसीसी सीटीओ मनजीत कुमार की देखरेख में एनसीसी के छात्रों के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा, कार्यक्रम सचिव संतोष सुमन (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग) रहे l
उसके बाद आए हुए अतिथियों के साथ प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की l उसके बाद प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया l उसके बाद अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई l कार्यक्रम विभिन्न चरणों में संपन्न हुआ l कार्यक्रम के संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शोध एवं विकास के क्षेत्र में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है l
इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में ऑनलाइन के माध्यम से सऊदी अरबिया, लीबिया एवं नेपाल से विशिष्ट स्थिति के रूप में डॉक्टर संजय धारी सिंह, डॉ प्रेम पटेल शामिल हुए l यह कार्यक्रम छह टेक्निकल क्षेत्र में बट्टा हुआ था l प्रथम चार टेक्निकल क्षेत्र 5 अगस्त को जबकि दो टेक्निकल क्षेत्र 6 अगस्त को समाप्त हुआ l
टेक्निकल क्षेत्र एक में चेयरपर्सन के रूप में विभीषण कुमार विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, टेक्निकल क्षेत्र 2 में चेयरपर्सन डॉक्टर अनिल कुमार प्राचार्य एस डी कॉलेज कलेर, टेक्निकल क्षेत्र 3 में चेयरपर्सन डॉक्टर नवीन कुमार प्राचार्य एसपी जैन कॉलेज सासाराम, जब की टेक्निकल 4 में संजय कुमार शामिल हुए l टेक्निकल क्षेत्र 5 शशि कांत प्रसाद l जबकि टेक्निकल क्षेत्र 6 ऑनलाइन के माध्यम से संपन्न हुआ l टेक्निकल क्षेत्र 1 से 6 तक क्रमशः एंकर अमित कुमार सिंह, आदित्य गुप्ता, संजीव रंजन, अरुण त्रिपाठी, कौशल किशोर शामिल हुए l जबकि रिपोर्टर क्रमशः अनिल कुमार सिंह, अवधेश कुमार, अमित रंजन, शिवम कुमार शामिल हुए l इस कार्यक्रम में टोकन रिसर्च एवं एवं डेवलपमेंट टीम की तरफ से टोकन रिसर्च के निदेशक केतन कुमार मिश्रा, विभागाध्यक्ष अंजली सिंह , मर्चेंटईयर निशु कश्यप एवं मिस मौसमी सरकार शामिल हुए l
इंक्वारी एवं रजिस्ट्रेशन डेस्क पर डॉ विजय कुमार, किरण कुमारी, अनूप कुमार, , अंजनी कुमार, अनम रिजवी एवं तारिक अहमद उपस्थित रहे l पहले दिन की कार्यक्रम का समापन कल्चरल सेल समन्वय नीतू सिंह की देखरेख में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई l जिसमें दर्शक सनोज सागर के गीतों को लुफ्त उठाया l पहले दिन का मंच का संचालन बहादुर भीम कुमार सिंह ने किया l
आज विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला परिषद अध्ययक्ष उदय कुमार सिंह शामिल हुए l आज मंच का संचालन संजीव रंजन ने किया एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा ने की l कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को आज प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
जिनकी प्रस्तुति सराहनीय रही उन्हें चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया l टेक्निकल सपोर्ट प्रवीण दुबे (सहायक अध्यापक फार्मेसी विभाग) का रहा l
इस कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ राजीव रंजन, कौशल किशोर (सम्पादक नव विहार टाइम्स), शशि कांत कुमार( महाविद्यालय मीडिया प्रभारी), मनोज कुमार सिंह(लेखापाल), सौरभ सुमन (प्रधान सहायक),महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया l