मइयां सम्मान योजना में लाभुको को मिले सुविधा : रौशन कुमार

0 Comments

भूली। झारखंड सरकार के हेमंत सोरेन ने मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 साल की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपया देने की योजना की घोषणा की और लाभुको से आवेदन ले रही है। भूली के वार्ड 16 में केंप के जरिए लाभुको का आवेदन जमा हो रहा है।

वहीं भूली नगर कांग्रेस के अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने केंप में महिलाओं को हो रही असुविधा से अवगत हुए। रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने बताया कि मइयां सम्मान योजना के आवेदन को लेकर महिला लाभुको को थोड़ी समस्या हो रही है।

वहीं कागजात जमा करने में भी समस्या है। इस समस्या को देखते हुए रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कहा कि मइयां सम्मान योजना के लिए बी ब्लॉक स्थित जी एस कंप्यूटर सेंटर में फ्री जेरॉक्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

साथ ही लाभुको को सही से फॉर्म भरने को लेकर सहूलियत दी जाएगी। किसी भी लाभुक को कोई समस्या नहीं होगी। सभी लाभुको का फॉर्म भरा जाएगा और योजना का लाभ भी मिलेगा।

रौशन कुमार उर्फ मिंटू ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आधी आबादी के सम्मान के लिए योजना लाई है जिसे सफलता से पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

Categories: