गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा विमान , सुरक्षा का खास बंदोबस्त
जमुई : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। वह भारत पहुंच गई हैं और यहां से लंदन रवाना होने वाली हैं। खबर लेखन से थोड़ी देर पहले उनका प्लेन गाजियाबाद के हिंंडन एयरबेस पर उतरा। खबर प्रेषण तक बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंडन एयरबेस पर ही मौजूद हैं।
उधर बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने ऐलान किया कि सेना ने देश की कमान संभाल ली है। शेख हसीना भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं। राजनयिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। वह वायुसेना के एक परिवहन विमान से हिंडन एयरबेस पहुंची हैं। इस विमान के कुछ देर भारत में रुकने की संभावना है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि अगर शेख हसीना भारत से लंदन जाएंगी तो उसी विमान का इस्तेमाल करेंगी या किसी दूसरी फ्लाइट का सहारा लेंगी।
वहीं सूत्रों की मानें तो उनको जो विमान लेकर आया था वह भी अभी यहां मौजूद है।अंकित करने वाली बात है कि पिछले दो दिनों में विरोध और प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। यहां छात्रों का विरोध और प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी आरक्षण योजना के खिलाफ शुरू हुआ था।
यह प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है। वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम में भाग लेने वालों के परिवारों के लिए सिविल सेवा नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान इस विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था के तहत किया गया था। इसी का विरोध हो रहा है। बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है।
बीएसएफ को पूरे बॉर्डर पर 24 घंटे पहले ही अलर्ट रहने को कहा गया है। बॉर्डर पर ट्रुप्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। डीजी बीएसएफ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वहां हालात का जायजा ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर 1947 को जन्मीं शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की सबसे बड़ी बेटी हैं। उनका शुरुआती जीवन पूर्वी बंगाल के तुंगीपारा में बीता। यहीं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद वह कुछ समय तक सेगुनबगीचा में भी रहीं। फिर उनका पूरा परिवार बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शिफ्ट हो गया।