जमुई : सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी की मरकट्टा इकाई स्थित शशिराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एयर गन शूटिंग शुरू हुआ।एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने खुद एयर गन थामकर निशाना लगाया और विद्यालय परिसर में शूटिंग का आगाज किया।
उन्होंने एयर गन की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी बंदूक जो प्रणोदक पाउडर को जलाने वाली गैसों का उत्पादन करने के बजाय संपीड़ित गैस का उपयोग करके प्रक्षेप्य लॉन्च करती है वह एयर गन माना जाता है। कुछ मामलों में प्रणोदक गैस कार्बन डाइऑक्साइड हो सकती है उस स्थिति में बंदूक वास्तव में एक गैस गन है।
उन्होंने एयर गन के सहारे निशानेबाजी के शिखर को छूने की चर्चा करते हुए कहा कि मनु भाकर इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने ओलंपिक 2024 में दो मेडल अपने नाम कर देश-दुनिया में भारत का सिर ऊंचा कर दिया। श्री तिवारी ने विद्यालय के बेटे और बेटियों को निशानेबाजी में दम दिखाने का संदेश दिया।
जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान आलम ने कहा कि बच्चे नियमित निशानेबाजी में दिलचस्पी लें और विद्यालय के साथ बिहार का नाम रौशन करें। उन्होंने निशानेबाजी को अत्यंत लोकप्रिय खेल करार दिया।
निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने आगत मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को तराशने के लिए यहां नियमित रूप से शूटिंग का अभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक से विद्यार्थियों को शूटिंग सिखाए जाने का ऐलान किया।
उप प्राचार्य सोना रजक शिक्षक अनुज कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उधर आगत अतिथियों ने प्रथम दिन अभ्यास के दरम्यान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी देवेश अमन राजन अमृता आकांक्षा और ईशिका को मेडल देकर प्रोत्साहित किया। एयर गन शूटिंग के आगाज का गवाह विद्यालय परिवार के साथ बड़ी संख्या में पालक बने। सबों ने स्कूल के इस अनोखे और अनूठे प्रयास की सराहना की।