बेयासी जंगल में हाथियों का बसेरा ग्रामीण भयभीत, प्रशासन मौन, मौके पर पहुंचे: डॉ. परमेश्वर भगत

0 Comments

डॉ.संजय प्रसाद

चान्हो/ बेड़ो प्रखंड के बेयासी, कंगजी, मदई, करकरी, पिपरा टोली, टंगरा टोली, सेरो बिहाडी टोली में हाथियों का बसेरा हो चुका है जिससे ग्रामीण भयभीत है। दुख की बात ये है की प्रशासन भी मौन है। सूचना मिलते ही पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और फसलों सहित क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण किया
ग्रामीणों ने बताया की आए दिन हाथियों का बड़ा झुंड विभिन्न फसलों सहित घरों को धसा रहा है। जिससे ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुवा है।

एक महिला ने बताया की हमलोग का घर एकांत में है जिसके कारण हम सभी महिलाएं घर में ताला लगा गांव में चले जाते है और पुरुष रात भर जग कर घर का निगरानी करते है।

डॉ. परमेश्वर भगत ने जिला वनाधिकारी (District Forest Officer) से बात किए और अवगत कराए की ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है अन्यथा किसी दिन भी जान की क्षति हो सकती है।

पीड़ित किसानों में नौशाद अंसारी का घर क्षतिग्रस्त किया, कर्मा उरांव का घर बर्बाद किया और 5 क्विंटल अनाज हाथियों ने खाया, भाउवा उरांव एवं प्रदीप उरांव का मुर्गी सेड को बर्बाद किया, रामचंद्र का गन्ना का खेती पूरी तरह से बर्बाद सहित दर्जनों लोगों का फसल और घरों को तोड़ दिया। साथ ही सेरो बिहाडी टोली निवासी चमारी भगताइन, पति स्व. महादेव भगत हाथियों का आक्रमण के डर से छोटे छोटे बाल बच्चो को लेकर घर से भाग गई।

अंत में डॉ परमेश्वर भगत ने हाथियों के आक्रमण से बचाव के लिए उचित उपायों के आवश्यकता को भी रेखांकित किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में सदा आपके साथ है।

मौके पर शमीम अख़्तर आज़ाद, सेरो मुखिया महावीर उरांव, शहनवाज हुसैन, शाहबाज अंसारी, कार्तिक भगत, रघुवीर महली, छूटू कुजूर, विजय उरांव, राजू अंसारी, अब्दूल सलाम अंसारी, शफीक अंसारी, रफीक अंसारी, मो. फारूक खान, छूटू खान, इरशाद अंसारी, अमनदीप उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Categories: