गया। कैनाल मैन के नाम से प्रसिद्ध गया जिले बांके बाजार प्रखंड के कोठिलवा गांव के लोगी भुइयां की धर्मपत्नी 80 वर्षीय रामरती देवी का बीते रात निधन हो गया है ।
उनके अंत्येष्टि मैं शामिल होने हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी, गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद,शेरघाटी प्रखंड अध्यक्ष मनोज मांझी ,जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष एकराम खान पहुंचे।
कैनाल मैन लोंगी भुइयां से हम संस्थापक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं सुबे के लघु जल संसाधन व आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी ने मोबाइल से बात कर इस दुख की घड़ी में अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा हर स्तर से मदद का भरोसा दिलाया और दिल्ली से पुन वापसी पर उनसे और उनके परिवार से मिलने की बात कही है।
Categories: