डॉ.संजय प्रसाद,मांडर
मांडर : भारती गु्रप ऑफ़ इस्टीट्यूसन के अंर्तगर्त भारथी काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग में स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एकदिवसीय स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्तनपान का परिचय, लाभ, तकनीक पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और नाटिका द्वारा अन्य विद्यार्थियों को जागरूक कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काॅलेज के सचिव श्री नितिन परासर और एजुकेसनल सेक्रेटरी डाॅ० दिपाली परासर थीं |
और नर्सिंग के शिक्षकगण श्रीमती निहारिका श्रीवास्तवा, अंजेला गाड़ी, अदिती ज्योति दहांगा, प्रतिमा कुजूर, सुषमा कुमारी, पुनम मिंज, क्रिसटिना किसकु, अरपना कुमारी, शशिभूषण जायसवाल आदि शामिल हुए। क्रार्यक्रम में प्रिंसिपल श्रीमती निहारिका श्रीवास्तवा ने स्तनपान दिवस के थिम पर विस्तार पुरवक विवरण दिया एवं जानकारी को अपने परिवार के सदस्यों तथा समाज के साथ साझा करने का सुझाव दिया।