खरसावां के पत्रकारों ने लिया का कोविड-19 का दूसरा टीका

0 Comments

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि,

सरायकेला/ शुनिवार को सराईकेला खरसावां जिला के पत्रकारों ने कोविड-19 का दूसरा टीका लिया। इसके अलावे बड़ी संख्या में लोगों ने खरसावां सीएचसी व हरिभंजा पीएचसी में टीका लिया. साथ ही 45 प्लस के लिये सप्ताहांत टीकाकरण के तहत लोसोदिकी, रूगड़ी, उधडिया, बडामशाल, बुढ़ीतोपा, गोपीनाथपुर, मुदाडीह, गोपीडीह, काशीडीह, संतारी, बुरूडीह, सौरांग में टीकाकरण केंद्र बना कर लोगों को टीका लगाया गया. 13 जून को बडासरगीडीह, सोनापोस, कृष्णापुर, हिन्दुसाई, उदालखाम, तेलीसाई, रायजामा, पोड़ाडीह, बिटापुर, बड़गांव, माहलीसाई, पुड़िदा में टीकाकरण किया जायेगा. प्रभात खबर के वरीय पत्रकार शाचिन्द्र कुमार दाश ने पत्रकारों के लिये सुगम तरीके से टीकाकरण करने के जिला प्रशासन व सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद अच्छा महसूश हो रहा। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बारी आने पर टीका जरूर लें। प्रेस क्लब के सलाहकार प्रताप मिश्रा ने भी लोगों से अपनी बारी आने पर टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के टीका लेना जरूरी है। लखिन्द्र नायक ने भी लोगों से टीका लेने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में टीकाकरण बहुत ही कारगर उपाय है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *